Morbi Accident से अलर्ट हुई उत्तराखंड सरकार, बदले जाएंगे 436 पुराने और जर्जर पुल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 01, 2022, 11:25 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

Morbi Bridge Accident से सबक लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी पुराने और जर्जर हो चुके पुलों को बदलने के लिए 436 पुलों की पहचान कर ली है.

डीएनए हिंदी: गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज हादसे (Morbi Bridge Accident) के बाद अब उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) भी अलर्ट हो गई है. पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के पुराने और जर्जर पुलों को बदला जाएगा. इन पुलों की जगह पर ज्यादा क्षमता वाले पुल बनाए जाएंगे. उत्तराखंड के लोक निर्माण विभाग ने राज्य में कुल 436 ऐसे पुलों की पहचान कर ली है, जो पुराने या जर्जर हो चुके हैं. इनमें से ज्यादातर पुल उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हैं. बताया गया है कि 436 में से 207 पुल राज्य में बने स्टेट हाइवे पर हैं.

इस बारे में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने कहा, 'हम समय-समय पर पुलों का सेफ्टी ऑडिट कराते हैं. सेफ्टी ऑडिट पर ही लक्ष्मण झूला पुल को बंद किया गया. 436 पुराने पुलों की रिपोर्ट मिल गई है. इन पुलों को वित्तीय उपलब्धता और उनके महत्व को देखते हुए चरणबद्ध ढंग से बदला जाएगा. उन्हें ए कैटगरी लोड में परिवर्तित करेंगे.'

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने हैदराबाद की चार मीनार पर फहराया तिरंगा, यहीं शुरू हुई थी राजीव गांधी की सद्भावना यात्रा

सैकड़ों पुल हो चुके हैं पुराने और जर्जर
आपको बता दें कि उत्तराखंड में नेशनल या स्टेट हाइवे पर बने सैकड़ों पुल या तो पुराने या जर्जर हो चुके हैं या फिर वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते ये उनका लोड सहने के योग्य नहीं हैं. बी कैटरगी के इन पुलों को चिह्नित करने के निर्देश प्रमुख सचिव आरके सुंधाशु ने दिए थे. उनके निर्देश पर पुराने पुलों की सूची तैयार कर ली गई है. चीफ इंजीनियर (लोक निर्माण विभाग) अयाज अहमद ने पुलों को चिह्नित किए जाने की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें- तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से गुजरी मंदिर की यात्रा, पांच घंटे बंद रहा रनवे, जानिए क्यों मिल जाती है अनुमति

हालांकि, पुराने पुलों को चिह्नित तो कर लिया है लेकिन इनमें से सबसे पहले कौन से पुलों को ए कैटगरी का बनाया जाएगा, इसे शासन तय करेगा. अयाज अहमद के मुताबिक, इन सभी पुलों के प्रस्ताव शासन को भेज दिए जाएंगे. विभागीय सूत्रों का कहना है कि उन पुलों को सबसे पहले बदला जाएगा, जो सबसे अधिक प्रयोग में लाए जा रहे हैं और जिन पर वाहनों की आवाजाही का अधिक दबाव है. ये भी देखा जाएगा कि इनमें से कितने पुल सामरिक और पर्यटन व यात्रा के महत्व से जुड़े हैं.

किस कैटगरी के कितने पुराने पुल

राज्य मार्ग - 207
मुख्य जिला मार्ग - 65
अन्य जिला मार्ग - 60
ग्रामीण मार्ग - 104
कुल योग - 436

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Morbi Bridge Collapse Morbi Accident Uttarakhand Government Morbi Cable Bridge