Uttarakhand: मस्जिद विरोध रैली के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भड़की हिंसा, इलाके में धारा 163 का सख्त पहरा

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 25, 2024, 01:43 PM IST

Uttarakhand: गुरुवार को मस्जिद विवाद के कारण वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई. ये छड़प तब हो गई जब धर्म रक्षक दल ने एक रैली आयोजित की. उस दौरान ही पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हो गया. 

Uttarkashi Protest: उत्तरकाशी में गुरुवार को मस्जिद विवाद के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई. यह हिंसा तब शुरू हो गई जब संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल ने एक रैली का आयोजन किया, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हो गया. इस झड़प में आठ पुलिस कर्मियों सहित कुल 27 लोग घायल हो गए हैं. स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए प्रशासन ने BNS की धारा 163 लागू कर दी है.

इस कारण हुआ टकराव
उत्तरकाशी के SP, अमित श्रीवास्तव के अनुसार, रैली की अनुमति दी गई थी, लेकिन प्रदर्शनकारी निर्धारित रूट से हटकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इस घटना के परिणामस्वरूप, कई प्रदर्शनकारी और पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं.  बड़ी संख्या में लोग हनुमान चौक पर इकट्ठा हुए थे और मस्जिद की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रैली को रोकने की कोशिश की, जिससे टकराव बढ़ गया.


ये भी पढ़ें-  UP News: स्कूल वैन में 30-35 बच्चे थे सवार, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, चारो ओर मची चीख-पुकार


धारा 163 लागू 
वहीं पुलिस लाठीचार्ज के बाद, कुछ प्रदर्शनकारी कलक्ट्रेट की ओर बढ़े और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके चलते बाजार में अफरातफरी मच गई. कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने धारा 163 लागू की है, जिसके अंतर्गत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा, सभा, जुलूस और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग भी मना कर दिया गया है. इस दौरान, पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. हालांकि, शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है. हिंदू संगठनों ने पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में बंद का ऐलान किया है, जिसके चलते सुबह से दुकानें बंद रहीं. प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात किया है और स्थिति की निगरानी की जा रही है. अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.