Vaishali Road Accident: वैशाली के मंदिर में घुसे ट्रक ने 15 लोगों को कुचला, बच्चों सहित 12 की मौत, PM Modi ने जताया दुख

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 20, 2022, 11:31 PM IST

Desari Road Accident: वैशाली में ट्रक ने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इस घटना ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

डीएनए हिंदी: बिहार के वैशाली (Vaishali Truck Accident) में भयानक सड़क हादसा हुआ है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू हो गया. इस तेज रफ्तार ट्रक ने अपने सामने आए करीब 15 लोगों को कुचल दिया. जानकारी के मुताबिक यह ट्रक बेकाबू होकर एक सड़क किनारे बने मंदिर से जा टकराया था और इसके चलते ही एक भीषण हादसा हुआ है जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इस दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. 

जानकारी के मुताबिक बिहार के वैशाली जिले में रविवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक के सड़क किनारे एक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में बच्चों की संख्या ज्यादा है. हादसा जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नया गांव टोला गांव में रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ. यह गांव हाजीपुर-महनार राज्य राजमार्ग पर स्थित है. 

सूखेगा तालाब तभी खुलेंगे श्रद्धा मर्डर केस के राज? आफताब के दावे का सच खंगाल रही पुलिस

इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायल जल्द स्वस्थ हों. PMNRF के तहत  मृतकों के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा."

बेंगलुरू पुणे हाईवे पर हुआ बड़ा एक्सीडेंट, 48 गाड़ियों की हुई भीषण टक्कर

इस हादसे को लेकर एसडीपीओ रैंक के एक अधिकारी ने कहा कि महनार जोन में हुए भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा, "हम पीड़ितों को बचाने के लिए मौके की ओर बढ़ रहे हैं." जानकारी के मुताबिक ग्रामीण वहां स्थानीय मंदिर में पूजा के लिए एकत्र हुए थे, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. पुलिस ने बताया कि घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है जिनका इलाज किया जा रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.