बस 1 घंटा 45 मिनट में दिल्ली से जयपुर, जानें कब से चलने वाली है इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 13, 2023, 10:00 PM IST

Delhi Jaipur Vande Bharat Express: दिल्ली जयपुर रूट पर भारतीय रेलवे नई वंदे भारत ट्रेन लॉन्च करने वाली है.

डीएनए हिंदी: देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन की बात की जाए तो वंदे भारत ट्रेन सबस आगे है. इस ट्रेन से लंबा सफर तेज रफ्तार के जरिए कम समय में पूरा हो सकेगा. दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का सफर और आसान हो जाएगा, क्योंकि कभी 4 से 5 घंटे में पूरी होने वाली यह यात्रा अब वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए पौने 2 घंटे में पूरी हो जाएगी.

दरअसल, हाई-स्पीड कॉरिडोर से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर 2.5-3 घंटे होने की उम्मीद थी. हालांकि, दिल्ली और जयपुर के बीच प्रस्तावित वंदे भारत यह समय और कम हो जाएगा. दिल्ली और जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्च 2023 से पहले शुरू होने की उम्मीद है.

एक हफ्ते तक नहीं चलेंगी एयर इंडिया की घरेलू फ्लाइट्स, जानिए क्या है इस फैसले की बड़ी वजह

बता दें कि दिल्ली और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट की कीमत चेयर कार के लिए लगभग 1800 रुपये और एक्जीक्यूटिव कोच के लिए 3000 रुपये है. वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है और यह 180 किमी/ घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. हालांकि, पटरियों और अन्य कारकों की स्थिति के कारण, यह देश में 130 किमी/घंटा की अधिकतम गति से चलती है. वहीं इस ट्रेन के दिल्ली और जयपुर के बीच इसकी गति 130 किमी/घंटा होने की संभावना है.

Air India Pee gate: क्या महिला डांसर्स को हो जाते हैं मूत्राशय संबंधी रोग, पढ़ें क्या कहती है रिसर्च

बता दें कि जयपुर के भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर जयपुर के लिए कई विकास परियोजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान जयपुर के लिए 900 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं के बारे में चर्चा हुई. ऐसे में जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की संभावनाएं हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.