Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में एक नेपाली युवक ने गुरुवार को लोगों पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे विशेष समुदाय के 5 लोग घायल हो गए. रेवड़ी तालाब इलाके में हुई इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. हमलावर ने मिट्टी खोदने वाले फावड़े से हमला करते हुए चुनिंदा लोगों को अपना निशाना बनाया.
2 लोग है ट्रामा सेंटर में भर्ती
घटना के दौरान, मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए हमलावर को काबू में किया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने हमलावर की पहचान प्रकाश कुमार मांझी के रूप में की है, जो नेपाल का रहने वाला है. घायल लोगों में से 3 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि 2 लोगों की गंभीर हालत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के शाहदरा इलाके में लगी आग, जिंदा जलने से दो लोगों की मौत 2 घायल
पुलिस जांच कर रही है
इस हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर को विशेष समुदाय के लोगों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. मौके पर पहुंचे DCP काशी गौरव बंसवाल ने स्थिति को संभाला लिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इलाके में शांति बहाल कर दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. घटना के पीछे की मंशा और आरोपी के वाराणसी आने का कारण भी पुलिस की जांच के दायरे में है. इसके साथ ही इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.