Congress में वरुण गांधी होंगे शामिल, क्या राहुल गांधी देंगे एंट्री? जान लीजिए जवाब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 17, 2023, 02:34 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी. (तस्वीर- PTI)

वरुण गांधी के तेवर तब बदले जब लगातार भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें तवज्जो देना बंद कर दिया. अब वह पार्टी में दरकिनार कर दिए गए हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बागी सांसद वरुण गांधी इन दिनों अपनी पार्टी से खुश नहीं हैं. अक्सर वह ऐसे बयान देते हैं, जब लगता है कि बीजेपी की नीतियां जन विरोधी हैं और वह पार्टी से खुश नहीं है. बीजेपी में रहकर ही वह केंद्रीय नेतृत्व की आलोचना करने से पीछे नहीं हटते हैं. अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उनके अतीत के बयानों पर गौर करें तो कांग्रेस में उनकी एंट्री आसान नहीं लग रही है. उनके चचरे भाई और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के पक्ष में नहीं हैं.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से जब यह सवाल किया गया कि क्या वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री होगी तो उन्होंने जो जवाब दिया, उससे साफ होता है कि वह वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल नहीं करा रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं उनसे मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं लेकिन मेरी विचारधारा, उनकी विचारधारा से नहीं मिलती.'

यहां चलेंगे तो वरुण गांधी को हो जाएगी दिक्कत

राहुल गांधी ने कहा, 'वरुण गांधी बीजेपी में हैं, यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत हो जाएगी. लेकिन मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से नहीं मिलती. मेरी विचारधारा है कि मैं राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के दफ्तर में कभी नहीं जा सकता. चाहें आप मेरा गला काट दीजिए.'

'मैं प्यार से मिल सकता हूं लेकिन उनकी विचारधारा...'

राहुल गांधी ने कहा, 'मेरा परिवार है, उसकी एक विचारधारा है. वरुण ने एक समय, शायद आज भी उस विचारधारा को अपनाया है. उस विचारधारा को अपना बनाया, मैं उस बात स्वीकार नहीं कर सकता हूं. मैं उनसे प्यार से मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं, मगर उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता हूं.'

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, होशियारपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर करीब पहुंचा शख्स

देखें वीडियो-

राजीव गांधी रात में 2 बजे तक सोने नहीं देते थे और आप भी, हुड्डा ने राहुल गांधी से कही मजेदार बात

...इस वजह से कांग्रेस में आसान नहीं है वरुण गांधी की राह

राहुल गांधी की महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा पंजाब के होशियारपुर पहुंच गई है. उनके बयान से एक बार फिर साफ हो गया है कि वरुण गांधी की एंट्री कांग्रेस में इतनी आसान नहीं है. उनका अतीत धुर हिंदूवादी नेता का है, जिसे बदलने के लिए वरुण गांधी अब बेचैन नजर आते हैं. भारतीय जनता पार्टी भले ही उन्हें लगातार दरकिनार कर रही है लेकिन वह उसके टैग से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

congress Rahul Gandhi Varun Gandhi bjp