Maharashtra: पति ने गला घोट कर की पत्नी की हत्या, शव फ्रिज में रखा, नेचुरल डेथ दिखाने की कोशिश

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 20, 2024, 12:35 PM IST

Vasai Crime News:  महाराष्ट्र वसई से दिल दिहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी की शक में हत्या कर दी. साथ ही शव को फ्रिज में छिपा दिया.

Vasai Crime News: महाराष्ट्र के वसई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को फ्रिज में छिपा दिया था. आरोपी इस्माइल अब्दुल कयूम चौधरी ने यह अपराध पत्नी के चरित्र पर शक होने के वजह से किया. घटना के बाद वह किसी डॉक्टर से संपर्क कर मृत्यु प्रमाण पत्र लेने की कोशिश कर रहा था, ताकि पत्नी की मौत को नेचुरल डेथ दिखा सके, लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता से पुलिस तक यह मामला पहुंच गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये है पूरा मामला 
यह घटना वसई के पेल्हर इलाके में हुई, जहां इस्माइल ने अपनी पत्नी खुर्शीदा खातून चौधरी की हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से नाजायज संबंध है. एक दिन जब वह काम से जल्दी घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर में पाया. इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस हुई, जिससे गुस्से में आकर इस्माइल ने पत्नी का गला दुपट्टे से घोंट दिया.

हत्या के बाद, आरोपी ने शव को फ्रिज में रख दिया ताकि लाश सड़ न जाए. साथ ही इस्माइल ने आसपास के डॉक्टरों से संपर्क किया, ताकि वह मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल कर सके, लेकिन डॉक्टरों ने नेचुरल डेथ का सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया. बाद में, इस्माइल ने अपने भाई से संपर्क किया और दोनों ने मिलकर शव को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया.


ये भी पढ़ें- UP: महिला कांस्टेबल की मिली सिर कटी लाश, 50 मीटर दूर पड़ा था सिर, पुलिस ने पति और बहनोई को किया गिरफ्तार


पुलिस कर रही घटना की कर रही जांच 
घटना की जानकारी पड़ोसियों को लगी, जिन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो खुर्शीदा का शव फ्रिज में मिला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.