Vishwa Hindu Parishad ने किया श्रीरंगपट्टनम की जामिया मस्जिद में पूजा का ऐलान, मस्जिद में एंट्री बैन, धारा 144 लागू 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 04, 2022, 09:19 AM IST

छावनी में बदल गया है श्रीरंगपट्टनम शहर

Section 144 in Srirangapatna: श्रीरंगपट्टनम की जामिया मस्जिद में विश्व हिंदू परिषद की ओर से पूजा-अर्चना करने के ऐलान के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक के मांड्या जिले के श्रीरंगपट्टनम शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. विश्व हिंदू परिषद की ओर से 'श्रीरंगप्टनम चलो' का नारा देने और जामिया मस्जिद में घुसकर पूजा पाठ का ऐलान किए जाने के प्रशासन हाई अलर्ट पर है. पुलिस के सैकड़ों जवान तैनात किए गए हैं और चार चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

स्थानीय प्रशासन ने श्रीरंगपट्टनम में सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है. शांति व्यवस्था स्थापित रखने के लिए एसपी एन सतीश की उपस्थिति में रूट मार्च निकाला गया. श्रीरंगपट्टनम में 500 से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और किसी भी स्थिति पर काबू पाने के लिए चार चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Kanpur Violence: कानपुर हिंसा पर CM Yogi सख्त, उपद्रवियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट

मस्जिद में नो एंट्री, शराब भी नहीं बिकेगी
डिप्टी कमिश्नर अश्वथी एस ने बताया, 'शनिवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार टाल दी गई है. शनिवार के लिए श्रीरंगपट्टनम के पांच किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा, मस्जिद वाली सड़क बंद कर दी गई है और मस्जिद में आज किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है.'

क्या है जामिया मस्जिद विवाद?
दरअसल, देश में जारी मंदिर और मस्जिद पर जारी विवाद के बीच हिंदू संगठनों ने श्रीरंगपट्टनम की जामिया मस्जिद के बारे में दावा किया है कि इसे हनुमान मंदिर तोड़कर बनाया गया है. श्रीरंगपट्टनम किले के अंदर मौजूद इस मस्जिद को मस्जिद-ए-आला भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें- एक पैर पर चलकर दो किलोमीटर दूर पढ़ने जाता है यह लड़का, वीडियो वायरल होते ही मदद को आगे आए लोग

विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने आह्वान किया है कि हिंदू भक्त और कार्यकर्ता शनिवार को जामिया मस्जिद पहुंचें. वीएचपी नेताओं का कहना है कि वे मस्जिद के पास इकट्ठा होंगे और भजन गाएंगे. इससे पहले ऐलान किया गया था कि मस्जिद में पूजा-पाठ भी किया जाएगा. इस मस्जिद का भी पुरातत्व सर्वेक्षण कराने की मांग की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

gyanvapi mosque row Jamia Masjid Srirangpatna Mandya news karnataka news (4018126 section 144