डीएनए हिंदी: देश में विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद (Vice President Candidate) का उम्मीदवार कौन होगा इस पर सहमति बनती नजर नहीं आ रही है. विपक्षी दलों के नेता छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के चयन के लिए दिल्ली में बैठक कर रहे हैं. दलों के बीच मंथन चल रहा है कि किसे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया जाए.
उपराष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचक मंडल का गणित सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में मान जा रहा है. यह बैठक नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर हो रही है. शरद पवार के आवास पर हो रही इस बैठक में कांग्रेस (Congress), तृणमूल कांग्रेस (TMC), वाम दल (Left), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), समाजवादी पार्टी (SP) सहित कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेता हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति पद की दौड़ से भी बाहर नकवी, क्या होगा BJP के इस अल्पसंख्यक चेहरे का भविष्य?
कौन होगा विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार, किसके नाम पर लगेगी मुहर?
राष्ट्रपति चुनाव के विपरीत उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार घोषित करने से पहले समान विचारधारा वाले सभी गैर-बीजेपी दल, एनडीए (NDA) कैंडिडेट के नाम के ऐलान का इंतजार कर रहे थे. इस वेट एंड वॉच पॉलिसी के तहत जब शनिवार को ये इंतजार खत्म हो गया है तो ऐसे में अब विपक्ष भी जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकता है.
NDA ने किसे बनाया है उम्मीदवार?
NDA ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. रविवार शाम उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गई थी. राजस्थान के जाट नेता धनखड़ राजस्थान और हरियाणा में चुनावी गणित को प्रभावित कर सकते हैं, जहां क्रमश: 2023 और 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.