यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड हुआ था इस वीडियो में दावा किया गया ता कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की एक अधिकारी ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को रिश्वत लेते पकड़ा है. मध्य प्रदेश पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वीडियो अपलोड होने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानबूझकर छवि खराब करने का प्रयास
इसकी जानकारी मंगलवार को एक अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने जानकारी दी कि उमा भारती के निजी सिचव के शिकायत के बाद इस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता की छवि को खराब करने का जानबूझकर किया गया प्रयास है.
ये भी पढ़ें- कोटा में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव, पुलिस ने दहेज हत्या का मामला किया दर्ज
नौकरानी बनकर गईं घर
प्राथमिकी के अनुसार, वीडियो में भारती और कर्नाटक कैडर की आईपीएस अधिकारी रूपा दिवाकर मोदगिल की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें पुरुष की आवाज में भ्रामक, निराधार और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इस 40 सेकेंड के वीडियो में टिप्पणी करने वाले का दावा है कि IPS अधिकारी नौकरानी बनकर उमा भारती के घर गईं औऱ उमा भारती को उस समय गिरफ्तार किया जब वह ठेकेदार को रिश्वत दे रही थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.