Vidisha Hot Seat: विदिशा से शिवराज सिंह चौहान की होगी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत या लगेगा ब्रेक?  

स्मिता मुग्धा | Updated:Mar 31, 2024, 12:38 PM IST

विदिशा से शिवराज हैं उम्मीदवार

Vidisha Hot Seat: मध्य प्रदेश की विदिशा सीट पर इस बार रोमांचक मुकाबला है. बीजेपी की कोशिश रिकॉर्ड जीत पर है, तो कांग्रेस भी दशकों से मिल रही हार के दाग को मिटाने में जुटी है. 

मध्य प्रदेश की विदिशा सीट पर इस बार चुनाव (Lok Sabha Election 2024) काफी दिलचस्प होने वाले हैं. कभी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी इस सीट से सांसद रहे थे. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी यहां से दो बार सांसद रह चुकी हैं. इस बार पार्टी ने दिग्गज नेताओं की इस हाई प्रोफाइल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उतारा है. माना जा रहा है कि बीजेपी यह संकेत देना चाह रही है कि चौहान अब दिल्ली की राजनीति में कद्दावर पोजिशन पर होंगे. बीजेपी यहां रिकॉर्ड जीत कायम करने की हर संभव कोशिश करने वाली है. 

विदिशा सीट से इस बार पूर्व CM शिवराज उम्मीदवार
विदिशा बीजेपी का गढ़ रहा है और कांग्रेस ने आखिरी बार 1984 में यह सीट जीती थी. इस हाई प्रोफाइल सीट से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी सांसद रही थीं. उन्होंने 2009 और 2014 में यहां से सांसद रही थीं. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी भी यहां से 1991 में सांसद रहे थे. शिवराज का विधानसभा क्षेत्र बुधनी भी इसी संसदीय सीट में आता है. शिवराज को यहां से उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने बड़ा संकेत देने की कोशिश की है. 


यह भी पढ़ें: कौन हैं IAS आर्यका अखौरी, जो भीड़ के बीच मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी से भिड़ गईं


कांग्रेस के लिए बहुत कठिन है यहां चुनौती 
कांग्रेस के लिए बीजेपी के गढ़ में पूर्व सीएम को टक्कर देना कांग्रेस के लिए खासी मुश्किल होगी. कांग्रेस ने यहां से प्रतापभानु शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. पहले यहां से पूर्व विधायक शशांक भार्गव को टिकट देने की उम्मीद थी, लेकिन वह बीजेपी में शामिल हो गए. अब प्रदेश के पूर्व सीएम चौहान को बीजेपी के गढ़ में हराना शर्मा के लिए वाकई मुश्किल होगा. 


यह भी पढ़ें: चुरू में इस बार बीजेपी बनाम बागी की जंग, राहुल कस्वां कैसे बचाएंगे किला?   


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Lok Sabha Elections 2024 lok sabha election 2024 Shivraj Singh Chauhan bjp  Congress