Vinesh Phogat and Bajrang Punia: विनेश ने बताई कांग्रेस ज्वाइन करने की वजह, फिस से उठाएं पहलवानों के मुद्दे

Written By सुमित तिवारी | Updated: Sep 06, 2024, 04:53 PM IST

भारतीय पहलवान Vinesh Phogat और Bajrang Punia ने कांग्रेस का साथ अपना सियासी सफर शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने जंतर-मंतर पर हुए पहलवान प्रोटेस्ट को लेकर भाजपा घेरा है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के पहले ही भारतीय पहलवान Vinesh Phogat और Bajrang Punia का सियासी सफर शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में दोनों ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. माना जा रहा है कि दोनों हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में नजर आ सकते हैं.  हालांकि पार्टी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. 

कांग्रेस के साथ राजनीतिक सफर शुरू करने के बाद विनेश फोगाट ने कहा है कि  'मैं उम्मीद करती हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूं. कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद. बुरे वक्त में पता लगता है कि अपना कौन है.' उन्होंने कहा, 'मैं आज बहुत प्राउड फील कर रही हूं कि एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के लिए सड़क से संसद तक लड़ने को तैयार है.'

बजंरग पूनिया के लिए बोलते हुए उन्होंने कहा है कि 'बजरंग को डोपिंग के आरोप में चार साल के लिए बैन कर दिया गया क्योंकि वो हमारे साथ खड़े हुए. हमारी लड़ाई अदालत में जारी रहेगी.' विनेश ने कहा, 'दिल से खेला, दिल से आपके साथ खड़े रहेंगे.',                                              


यह भी पढ़ें: 'PM मोदी किस बात पर मांग रहे माफी, भ्रष्टाचार या RSS...' शिवाजी स्टेच्यू विवाद पर बोले राहुल गांधी 


इस दौरान विनेश ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था तब बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों ने हमारा साथ दिया था. आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं.'  महिलाओं के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने कहा कि  'मैं हर उस महिला के साथ खड़ी हूं जो खुद को असहाय पाती है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.