Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों में भीड़ ने तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद सरकार को इंफाल में कर्फ्यू लगाना पड़ा है. साथ ही छह जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. यह तनाव तब फैला जब बीते दिनों जिरीबाम जिले में तीन लोगों की हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारी न्याय की मांग करने लगे. न्याय की गुहार करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मंत्रियों और विधायकों के घरों को निशाना बनाया.
इंफाल पश्चिम के जिला मजिस्ट्रेट टी किरणकुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शनिवार शाम 4.30 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया. जिले की कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. हालात को नियंत्रण में लाने के लिए जिला प्रशासन ने अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही कई जिलों की इंटरनेट सेवा भी बंद करने की खबर है.
किन मंत्रियों-विधायकों के घरों में हुई तोड़फोड़?
गुस्साई भीड़ ने सीएम बीरेन सिंह के घर पर हमला किया. वहीं, अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ ने लाम्फेल सनाकेइथेल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सपम रंजन के आवास पर हमला किया गया. उपभोक्ता मामलों और सार्वजनिक वितरण मंत्री एल. सुसींद्रो के घर को भी निशाना बनाया गया. वहीं, मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के दामाद और बीजेपी विधायक आरके इमो के घर के बाहर इकट्ठे हुए और हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन किया. कीशमथोंग निर्वाचन क्षेत्र के टिडिम रोड में निर्दलीय विधायक सपम निशिकांत सिंह के कार्यालय पर हमला किया.
यह भी पढ़ें - Manipur Tension: 11 कुकी उग्रवादियों के मारे जाने के बाद मणिपुर में तनाव, जिरीबाम में कर्फ्यू
किन पर नहीं लगेगा कर्फ्यू
आधिकारिक आदेश के मुताबिक, स्वास्थ्य, बिजली, पेट्रोल-पंप, नगर पालिका, प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसी आवश्यक सेवाओं में शामिल सभी नागरिक और कर्मचारी कर्फ्यू से मुक्त रहेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.