डीएनए हिंदी: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) और विवादों का आपस में मजबूत रिश्ता बन गया है. रोजाना इस यात्रा से जुड़ा कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है. कभी किसी नेता के बयान से विवाद खड़ा हो जाता है तो कभी किसी हरकत के कारण यह यात्रा चर्चा में आ जाती है. अब ऐसा ही एक और विवाद उस वीडियो को लेकर खड़ा हो गया है, जिसमें कांग्रेस के 'युवराज' राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) से अपने जूते का फीता बंधवाते दिखाई दे रहे हैं. भाजपा ने इस वीडियो को लेकर कांग्रेस को जमकर ट्रोल किया है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से भी कांग्रेस की परिपाटी को लेकर सवाल किया है.
पढ़ें- Rajasthan News: इस्लाम छोड़कर हिंदू बने साधु की हत्या, चार टुकड़ों में मिली बॉडी
यात्रा के राजस्थान से हरियाणा में एंट्री के समय का है वीडियो
भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में एंट्री ली है. इस दौरान राहुल गांधी के साथ पार्टी के अन्य नेताओं के साथ ही भंवर जितेंद्र सिंह भी पैदल चल रहे थे. जूते के फीते बंधवाने का यह वीडियो इसी दौरान का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राहुल रैली में चल रहे थे. इसी दौरान उनके जूते का फीता खुल गया था, जिससे वह चलने में परेशानी महसूस कर रहे थे. भंवर जितेंद्र ने उनकी परेशानी को समझा और तेजी से राहुल के आगे चलते हुए पीछे मुड़कर झुक गए. उन्हें ऐसा करते देखकर राहुल ठहर गए. जितेंद्र अपने एक घुटने को जमीन पर रखकर बैठ गए. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी की जूते की यह समस्या दूर कर दी. राहुल ने उनकी पीठ थपथपाकर शाबाशी भी दी है. इसी दौरान किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पढ़ें- Omicron BF.7 Variant: घर पर भी ठीक हो जाएगा चीन वाला वेरिएंट, गुजरात में हुआ है ऐसा
भाजपा नेताओं ने जमकर किया शेयर
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही भाजपा नेताओं ने इस शेयर करना शुरू कर दिया. भाजपा IT सेल प्रमुख अमित मालवीय (BJP IT Cell Head Amit Malviya) ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ ट्रोल करने वाला मैसेज भी लिखा है, जिसमें सवाल किया है, 'क्या इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खड़गे जी, कांग्रेस में पिद्दियों की कमी नहीं है.' इस पोस्ट को भगवा दल के अन्य नेताओं तेजिंदर बग्गा (Tejinder Bagga), योगी बालकनाथ (Yogi Balaknath), रोहित चाहल (Rohit Chahal), हर्ष चतुर्वेदी (Harsh Chaturvedi) आदि ने भी रिट्वीट किया है.
पढ़ें- Amit Shah भाषण के बीच में टोकने पर लोक सभा में भड़के, नशे पर कह दी ऐसी बात
दिन में आया था राहुल के आपा खोने का वीडियो
इससे पहले दिन में राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पर भड़कने का वीडियो वायरल हुआ था. कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल के साथ सेल्फी लेना चाहता था, लेकिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने गुस्सा होते हुए उसका हाथ झटक दिया था. इस वीडियो को भाजपा की आंध्र प्रदेश यूनिट के महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर