Ban on Visa Free Entry: 1 जनवरी से इस देश में भारतीयों के लिए वीजा-फ्री एंट्री की सुविधा पर लगेगी रोक, क्या है वजह?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 29, 2022, 10:22 AM IST

सांकेतिक चित्र

Indian Passport Holders: सर्बिया में अब तक आधिकारिक भारतीय पासपोर्ट धारकों को बिना वीजा के 90 दिनों के लिए देश का दौरा करने की अनुमति थी.

डीएनए हिंदीः नए साल से पहले भारतीयों को झटका लगा है. सर्बिया की सरकार ने भारतीयों के लिए वीजा-फ्री एंट्री (Visa Free Entry) खत्म करने का फैसला लिया है. 1 जनवरी 2023 से भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब बिना वैध वीजा के सर्बिया की यात्रा करने की सुविधा नहीं होगी. सर्बिया में 30 दिनों तक रहने के लिए सभी भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए देश में वीजा-फ्री एंट्री की मौजूदा व्यवस्था को वापस ले लिया गया है. बता दें कि सरकार ने अवैध इमिग्रेशन को कंट्रोल करने और यूरोपीय वीजा पॉलिसी की आवश्यकताओं का पालन करने के लिए यह कदम उठाया है.

पहले मिलती थी ये सुविधा
सर्बिया में पहले 30 दिनों तक बिना वीजा के रहने की सुविधा मिलती थी. हालांकि राजनयिक और आधिकारिक भारतीय पासपोर्ट धारकों को बिना वीजा के 90 दिनों के लिए यह सुविधा मिलती थी. सर्बिया ने सितंबर 2017 में यह सुविधा शुरू की थी. हालांकि यह सुविधा सिर्फ सर्बिया के लिए ही थी. भारतीय दूतावास को भी इस बदलाव की जानकारी दे दी गई है.  

जारी की गई एयवायजरी
भारतीय के लिए जारी की गई एडवायजरी में कहा गया है कि 1 जनवरी  2023 से सर्बिया जाने वाले सभी भारतीय नागरिकों को सर्बिया गणराज्य में प्रवेश करने के लिए वीजा की आवश्यकता होगी. कहा गया है कि जो भारतीय नागरिक 1 जनवरी 2023 को या उसके बाद सर्बिया जाने का इरादा रखते हैं, उन्हें नई दिल्ली में सर्बिया के दूतावास या जिस देश में वह रहते हो वहां वीजा के लिए आवेदन करना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Serbia visa free entry Indian Passport