पायलट और स्टाफ के संकट से जूझ रही विस्तारा एयरलाइन्स की समस्या कम होती नजर नहीं आ रही है. कम पायलटों की संख्या को देखते हुए कंपनी ने इस पूरे महीने अपनी 10 प्रतिशत तक उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है. इसका सीधा से अर्थ है कि अब रोज की 25-30 उड़ानें प्रतिदिन कम करेगी. ऐसे में हवाई सफर करने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी हर दिन लगभग 25 से 30 उड़ानें कम करने जा रही है. जो विस्तारा की रोजाना फ्लाइट शेड्यूल कैपेसिटी का 10 प्रतिशत है. कंपनी को उम्मीद है कि यह कटौती उन्हें फरवरी, 2024 के अंत में उड़ान संचालन के उसी स्तर पर वापस ले जाएगा और धीरे-धीरे एयरलाइन अपनी अपनी पुरानी क्षमता पर लौटेगी. विस्तारा की ओर से फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी ग्राहकों की असुविधा को देखते हुए समय से काफी पहले किए जारी की जाएगी. जिससे यात्रियों किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
क्या बोले कंपनी के सीईओ
विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन ने कहा कि एयरलाइन पायलटों के साथ चर्चा के बाद वर्तमान रोस्टर प्रणाली की समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है. एयर इंडिया के साथ विलय की प्रक्रिया से गुजर रही टाटा समूह की एयरलाइन ने पायलटों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी रूप से उड़ान संचालन कम कर दिया है. कंपनी को मई तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. इसके साथ उन्होंने कहा कि 98 प्रतिशत से अधिक पायलटों ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इस महीने का परिचालन सप्ताहांत तक स्थिर होने की उम्मीद है. चालक दल की कमी के कारण इस सप्ताह की शुरुआत में एयरलाइंस को परिचालन में भारी व्यवधान का सामना करना पड़ा और कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.