Vladimir Putin के आलोचक की उड़ीसा में संदिग्ध मौत, कांग्रेस ने जताया साजिश का शक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 30, 2022, 04:34 PM IST

Odisha में Vladimir Putin के दो आलोचकों की मौत हो गई हैं जिसके चलते भारत की खुफिया एजेंसी जांच में जुटी हुई है.

डीएनए हिंदी: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन युद्ध के कारण चर्चा में हैं. इस ओडिशा के रायगढ़ स्थित एक होटल में उनके आलोचक पावेल एंटोव और उनके सह यात्री बिदानोव व्लादिमीर हो गई थी. इसको लेकर IB समेत सभी खुफिया एजेंसी जांच में जुटी हुई हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने इसको लेकर आशंकाएं जाहिर की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है. 

बता दें कि जांच के दौरान इंटेलीजेंस ब्यूरो की तीन सदस्यीय टीम ने होटल का दौरा किया था. दूसरी ओर क्राइम ब्रांच ने भी मौका-ए-वारदात से सबूत जुटाने के लिए सात सदस्यीय टीम गुरुवार को रवाना की थी. इनमें 4 अधिकारी दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट और एक फोटोग्राफर शामिल था. दूसरी ओर विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारतीय कानूनों के हिसाब से ओडिशा पुलिस मौतों की जांच कर रही है.

वंदे भारत: 'जय श्री राम' के नारे से फिर भड़कीं ममता बनर्जी, मंच पर जाने से किए इंकार

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इस बयान को लेकर, "रूस का प्रभावशाली कारोबारी, युद्ध का आलोचक... असामान्य होटल... खिड़की.. गिरकर... मौत... दो दिन पहले सहकर्मी की मौत... वही होटल... दोनों का भारत में दाह संस्कार किया गया... ईसाई होने के बाद दफनाया नहीं गया... शव रूस नहीं भेजे गए.' उन्होंने आगे लिखा, "अगर यह अप्राकृतिक नहीं है, तो मैं लॉ स्कूल नहीं गया।' उन्होंने ट्वीट में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी टैग किया है." 

100 की उम्र में भी अनुशासित जिंदगी जीती थीं हीरा बा, मां की दिनचर्या से PM मोदी भी लेते थे प्रेरणा

होटल स्टाफ ने बताया कि आईबी टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, हमारे स्टाफ के कुछ लोगों से सवाल पूछे और होटल परिसर की जांच की." इसके बाद टीम सिरिगुडा श्मशान पहुंची, जहां शवों का अंतिम संस्कार किया गया था. रूसी कपल पांसासेन्को नतालिया और उनके पति तुरोव मिखाइल और मतृक के साथ रहे गाइड जितेंद्र सिंह से कटक में पूछताछ जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

vladimir putin congress Odisha manish tewari