डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के विवादित व्यापमं घोटाले (Vyapam Scam Case) में आज कोर्ट में एक बड़ा फैसला हुआ है. भोपाल की एक अदालत ने आज इस मामले में 5 दोषियों को 7 साल की सख्त सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने इस केस से जुड़े 4 आरोपियों को आजाद भी कर दिया है. मेडिकल भर्ती से जुड़े इस मामले के कारण मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार हमेशा ही विपक्ष के निशाने पर रही है लेकिन आज इस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला आया है.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार व्यापमं घोटाला मामला में| भोपाल की एक विशेष अदालत ने दोषी पाए गए 5 आरोपियों को 10 हजार रुपये के जुर्माने के साथ 7 साल की कैद की सजा सुनाई है. वहीं जबकि चार अन्य को बरी कर दिया गया है. इस फैसले को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक बड़े एक्शन पर देखा जा रहा है.
वंदे भारत से टकराए मवेशी तो RPF ने ग्राम पंचायतों के खिलाफ लिया यह एक्शन
आपको बता दें कि 2004 से 2014 के बीच अनेकों परीक्षाएं आयोजित हुई थीं जिनमें बड़े स्तर घोटाला हुआ था और इस मामले में पहली बार इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 22 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस केस करीब 56 लोगों को मुख्य दोषी बनाया गया था लेकिन खास बात यह है कि इनमें से करीब 48 की मौत भी हो चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.