वक्फ बिल पर कहां अटकी बात! अब 5 राज्यों का दौरा करेगी संसदीय समिति

Written By रईश खान | Updated: Oct 29, 2024, 11:23 PM IST

jpc meeting

Waqf Amendment Bill 2024: जेपीसी को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन तक विधेयक पर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.

वक्फ संशोधन विधेयक पर सहमति को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है. विपक्ष लगातार इसका विरोध कर रही है. JPC की सोमवार को हुई बैठक में भी विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया था. संसद की संयुक्त समिति ने रिपोर्ट सौंपने की समयसीमा नजदीक आने के साथ ही अगले सप्ताह से कई बैठकें करने और 5 राज्यों की राजधानियों के दौरे की योजना बनाई है.

बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में संयुक्त समिति मुस्लिम महिलाओं, शिक्षाविदों, वकीलों और सामाजिक-धार्मिक संगठनों के विचार सुनने के लिए 4-5 नवंबर को बैठकें आयोजित करेगी. अगले शनिवार से समिति गुवाहाटी से पांच राज्यों का अपना दौरा शुरू करेगी, जहां वह असम के अल्पसंख्यक मामलों और कानून तथा न्याय मंत्रालय और मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के राज्य अल्पसंख्यक आयोग और असम के वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक बातचीत करेगी.

किस राज्य में कब जाएगी समिति
समिति बार काउंसिल और वकील संघों, मुत्तवल्ली संघों और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगी. समिति 11 नवंबर को भुवनेश्वर. 12 नवंबर को पश्चिम बंगाल, 13 नवंबर को बिहार और 14 नवंबर को लखनऊ में हितधारक समूह के साथ चर्चा करेगी.

जेपीसी को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन तक विधेयक पर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. ऐसे कई उदाहरण हैं, जब समितियों को कई बार विस्तार दिया गया है, लेकिन इस समिति के अध्यक्ष पाल निर्धारित समयसीमा के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तैयारी में हैं. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.