बोतल तोड़ी, टेबल पर हाथ पटके... JPC बैठक में सांसदों के बीच झड़प, TMC सांसद कल्याण बनर्जी के हाथ में लगी चोट

Written By रईश खान | Updated: Oct 22, 2024, 04:16 PM IST

TMC MP Kalyan Banerjee injured

Waqf Board Bill JPC Meeting: जेपीसी मीटिंग के दौरान झड़प में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के अंगूठे और एक उंगली में चोट लगी है, जिस वजह से उनका प्राथमिक उपचार कराना पड़ा है.

वक्फ संसोधन विधेयक पर JPC की बैठक के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सासंद कल्याण बनर्जी और बीजेपी नेता अभिजीत गंगोपाध्याय में भिड़ गए है. दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि कल्याण बनर्जी ने पहले टेबल पर जोर से हाथ पटके और फिर कांच की बोतल उठाकर तोड़ दी. इस दौरान बनर्जी के हाथ में चोट लग गई. 

टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी के अंगूठे और एक उंगली में चोट लगी है, जिस वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार देना पड़ा. इस घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह बैठक कक्ष से कल्याण बनर्जी को वापस ले जाते दिख रहे हैं. बनर्जी के हाथ में पट्टी बंधी है.

अधिकारियों ने टीएमसी सदस्य को सूप भी पेश किया. भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति मंगलवार को सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों के एक समूह के विचार सुन रही थी और उस समय विपक्षी सदस्यों ने सवाल किया कि इस विधेयक से इनका क्या लेना-देना है.

अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि जेपीसी मीटिंग के दौरान रिटायर्ड जज, ओडिशा और पंचसखा प्रचार कटक, ओडिशा बानी मंडली का प्रेजेंटेशन चल रहा था. कल्याण बनर्जी कुछ बोलना चाह रहे थे, लेकिन बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय इस पर आपत्ति जता रहे थे. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

कल्याण बनर्जी सस्पेंड
वहीं, इस मामले के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इसका विपक्षी सासंदों ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि JPC के पास किसी को सदस्य को निलंबित करने का अधिकार नहीं है. सत्ता पक्ष का कहना है कि जेपीसी के पास ये अधिकार है. वोटिंग के जरिए सस्पेंड किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- MP: 'भारत माता की जय', फैजल ने तिरंगे को सलाम करते हुए 21 बार लगाए नारे, किया HC के आदेश


विपक्षी सदस्यों ने जेपीसी में कहा कि अभिजीत बनर्जी और कल्याण बनर्जी दोनों ने बंगाली भाषा में एक दूसरे के ऊपर अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया. अन्य बातें कही इसलिए पहले उसे रिकॉर्ड में लाकर सभी सदस्यों को इंग्लिश या हिंदी में दिया जाए. उसके बाद ही कोई कार्रवाई हो. वहीं, बीजेपी सांसदों का कहना है कि यह सब बाद कि बात है. पहले कल्याण को सस्पेंड किया जाए. वोटिंग कराने को लेकर चर्चा जारी वोटिंग पर सिफारिश को स्पीकर के पास भेजा जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.