डीएनए हिंदी: दिल्ली में जी20 सम्मेलन भारत मंडपम में आयोजित हुआ. इसकी तमाम सुविधाओं के बारे में खूब चर्चा हुई. अब एक वीडियो के आधार पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस आयोजन की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सीधे दिल्ली के उपराज्यपाल से ही सवाल पूछे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत मंडपम के पास पानी भर गया है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो शनिवार को हुई बारिश के तुरंत बाद है. हालांकि, डीएनए हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत मंडपम के आसपास काफी पानी भर गया है और इसे हटाने की कोशिशें जारी हैं. अब इसी वीडियो को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने तैयारियों और बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'खोखले विकास की पोल खुल गई. G20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया. 2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए. एक बारिश में पानी फिर गया.'
यह भी पढ़ें- G20 Summit में पहले दिन क्या-क्या हुआ, जानिए आज का प्लान
AAP ने एलजी से पूछा सवाल
वहीं, AAP के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के एलजी को ट्विटर पर टैग करके लिखा है, 'माननीय एलजी साहब, यह बहुत गंभीर बात है. आपके 50 से ज्यादा निरीक्षणों के बावजूद अगर मंडपम का मुख्य एरिया ही पानी में डूब जा रहा है तो लोगों का ध्यान तो जाएगा ही. दिल्ली सरकार के मंत्री के तौर पर मेरा इस पर कोई नियंत्रण नहीं है क्योंकि यह केंद्र सरकार का इलाका है, वरना मैं आपकी सहायता जरूर करता सर.'
यह भी पढ़ें- जो बाइडेन के काफिले वाली कार में सवारी बैठाकर होटल पहुंच गया ड्राइवर
हालांकि, आज सुबह के आयोजन से पहले यहां कोई पानी नहीं था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इतने बड़े आयोजन में क्या बारिश से बचने और जलभराव रोकने के उपाय ही नहीं किए गए थे?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.