डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने लोगों के अंदर गुस्सा भर दिया है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी का बताया जा रहा है. वीडियो में एक तरबूज बेचने वाला दुकानदार तिरंगे झंडे से तरबूज पर पड़ी धूल साफ कर रहा है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसने ऐसा जानबूझकर किया या अनजाने में. हालांकि, वीडियो में आखिर में उसने झंडे को पूरा खोलने की कोशिश भी की. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना गुस्सा जता रहे हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, यह वीडियो झांसी के समथर थाना क्षेत्र का है. वीडियो में देखा गया कि एक व्यक्ति के हाथ में जो तिरंगे झंडे हैं. वह इन झंडों से तरबूजों पर पड़ी धूल साफ कर रहा था. कुछ सेकेंड के इस वीडियो में उसने तिरंगे झंडे का इस्तेमाल पोछे के रूप में कर डाला. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.
यह भी पढ़ें- एक पति, दो पत्नियां, 3 दिन इसके साथ तो 3 दिन उसके साथ, एक दिन की छुट्टी
यह भी पढ़ें- जयमाल के बाद दुलहन ने स्टेज पर ही कर दी फायरिंग, दूल्हे की शक्ल पर बज गए 12
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
झांसी ग्रामीण के एसपी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर गुस्सा जताया और मांग कर डाली कि इस वीडियो में दिख रहे शख्स को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि इसकी दुकान से तरबूज न खरीदें क्योंकि यह इंसान देश का सम्मान ही नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.