Wayanad By Election: लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की जीती सीट से वायनाड में आज यानी 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. राहुल गांधी के ये सीट छोड़ने के बाद यहां से प्रियंका गांधी ने पर्चा भरा था. इस सीट पर प्रियंका गांधी का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास से है. वहीं सीपीआई से सत्यन मोकेरी भी मैदान में हैं.
16 उम्मीदवार मैदान में
वायनाड लोकसभा सीट पर बुधवार सुबह से मतदान शुरू हो चुका है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस उपचुनाव में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) की उम्मीदवार हैं. इस सीट पर इस उपचुनाव में सभी पार्टियों के मिलाकर कुल 16 उम्मीदवार मैदान में है. इसके अलावा 12 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर भी मतदान जारी है.
यह भी पढ़ें - Bitcoin News: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन ने लगाई ऊंची छलांग, बनाया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान शुरू
उधर झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान शुरू हो चुका है. वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हो रहा है. उन्होंने आम चुनावों में रायबरेली से जीत के बाद वायनाड सीट खाली कर दी थी. उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी.
इन सीटों पर मतदान
आज देश के 12 राज्यों में खाली पड़ी सीटों के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है. इसमें असम की पांच विधानसभा सीट, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, गुजरात की एक, कर्नाटक की तीन, मध्य प्रदेश की दो, मेघालय की एक, राजस्थान की सात, सिक्किम की दो, बंगाल की छह और केरल की एक सीट शामिल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.