Waynad में Rahul Gandhi का नाम ले इमोशनल हो गईं Priyanka Gandhi, 'मेरे भाई से सबने मुंह मोड़ लिया...'

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 28, 2024, 03:49 PM IST

वायनाड में प्रचार करते हुए इमोशनल हुईं प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi In Waynad: वायनाड उपचुनाव में प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी काफी भावुक हो गईं. उन्होंने क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए भाई राहुल गांधी को लेकर इमोशनल अपील की. 

वायनाड उपचुनाव (Waynad Bypolls) में प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. यह लोकसभा सीट राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है. 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल ने रायबरेली और वायनाड दोनों ही सीटों से जीत दर्ज की थी. राहुल ने अपनी पारंपरिक सीट चुनी और अब वायनाड से उनकी बहन संसद पहुंच सकती हैं. चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को प्रियंका (Priyanka Gandhi) काफी भावुक हो गईं. उन्होंने क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपने मेरे भाई का तब साथ दिया था, जब सबने मुंह मोड़ लिया था.

भाई का नाम लेकर इमोशनल हुईं प्रियंका गांधी 
प्रियंका गांधी सोमवार को वायनाड में चुनाव प्रचार कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा, 'राहुल मुझसे हमेशा कहते हैं कि वायनाड उनके लिए परिवार की तरह है. आपने मेरे भाई का तब साथ दिया था जब पूरी दुनिया ने उनसे मुंह मोड़ लिया था. जैसे मेरे भाई ने यहां के लोगों से जुड़े मुद्दे पूरी मजबूती के साथ उठाए, वैसे ही मैं भी आपके मुद्दे दिल्ली में सरकार के सामने रखूंगी.' उन्होंने यह भी कहा कि वायनाड की सीट छोड़ने का राहुल गांधी को निजी तौर पर दुख है.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में महंगाई भत्ते में बड़ा इजाफा, दिवाली से पहले कर्मचारियों के चेहरे खिले!


मुश्किल वक्त में वायनाड ने राहुल गांधी का दिया साथ 
केरल की वायनाड सीट कांग्रेस के लिए सुरक्षित मानी जाती है. यहां की जनता ने 2019 लोकसभा चुनाव में मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस का साथ दिया था. राहुल गांधी वायनाड से ही सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे थे. अमेठी की अपनी पारंपरिक सीट पर वह स्मृति ईरानी से हार गए थे. यही वजह है कि इस बार प्रियंका गांधी को ही यहां से उम्मीदवार बनाया गया है. कुछ महीने पहले वायनाड में भूस्खलन की वजह से हुई तबाही के बाद राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी राहत कैंप पहुंची थीं. 


यह भी पढ़ें: NDA की नजर 2025 के विधानसभा चुनाव पर, क्या पाटलिपुत्र की धरती पर खिलेगा 'कमल' और चलेगा 'तीर'?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.