Wayanad Bypoll: वायनाड में 13 नवंबर को उपचुनाव, प्रियंका गांधी हैं कांग्रेस कैंडिडेट

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 15, 2024, 04:40 PM IST

13 नवंबर को होंगे वायनाड उपचुनाव

Wayanad Bypolls Priyanka Gandhi: वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. 13 नवंबर को यहां वोट डाले जाएंगे. प्रियंका गांधी इस सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. 

वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Waynad Bypolls) 13 नवंबर को होंगे. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2024) की तारीखों के ऐलान के साथ ही लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने यहां से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को उम्मीदवार बनाया है. यह प्रियंका का चुनावी डेब्यू होगा. 2019 और 2024 में यहां से राहुल गांधी सांसद चुने गए थे. रायबरेली से जीतने के बाद राहुल ने वायनाड की सीट छोड़ दी थी. 

वायनाड से संसद पहुंचेंगी प्रियंका? 
वायनाड की सीट से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया है.मानसून में भूस्खलन और भारी बारिश की वजह से वायनाड में जान-माल का भारी नुकसान हुआ था. उस दौरान भी प्रियंका गांधी ने भाई राहुल के साथ क्षेत्र का दौरा किया था. पिछले 5 साल में प्रियंका अपने भाई के संसदीय क्षेत्र में कई बार जा चुकी हैं. राहुल गांधी ने जब रायबरेली से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था तभी माना जा रहा था कि जीतने पर वह वायनाड की सीट खाली करेंगे. अब कांग्रेस ने यहां से प्रियंका को उतारा है. अगर प्रियंका चुनाव जीतती हैं, तो वह सुदूर केरल की इस सीट से संसद पहुंचेंगी.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में एक, झारखंड में दो चरणों में वोटिंग... चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान


अगर प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव जीतती हैं, तो गांधी परिवार से एक साथ 3 लोग संसद में होंगे. सोनिया गांधी ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और वह अब राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं. राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष हैं और रायबरेली से सांसद हैं. अगर प्रियंका गांधी भी वायनाड से चुनाव जीतने में कामयाब रहती हैं, तो वह अपने भाई के साथ लोकसभा में नजर आएंगी. माना जा रहा है कि प्रियंका के लिए चुनाव प्रचार करने राहुल गांधी भी जाएंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.