डीएनए हिंदी: पैगंबर मोहम्मद के नाम पर जारी विवाद के बीच आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत को धमकी दी थी. अलकायदा ने कहा था कि भारत में आत्मघाती हमले किए जाएंगे. अब इस मुद्दे पर AIMIM सांसद असुद्दीन ओवैसी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हमारे पैगंबर मोहम्मद का नाम बहुत बुलंद है, उनके नाम की रक्षा के लिए हमें अलकायदा जैसे आतंकवादियों की ज़रूरत नहीं हैं.
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. यह मामला कई देशों ने उठाया और भारत से माफी की मांग की. इसी मामले में अलकायदा ने धमकी दी कि वह भारत को निशाना बनाएगा. आतंकी हमले की धमकी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की आलोचना के बाद अब सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ऐसी धमकियों की आलोचना की है.
यह भी पढ़ें- पैगंबर विवाद: क्या विदेशी फंडिंग से हुई कानपुर हिंसा? पुलिस को मिले सबूत
'अल्लाह हिंसा फैलाने वालों से भारत की रक्षा करे'
असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, 'हमारे पैगंबर मोहम्मद का नाम बहुत बुलंद है और उसकी रक्षा के लिए अलकायदा जैसे आतंकियों की ज़रूरत नहीं है. अल्लाह ऐसे ख्वारिज से हमारी रक्षा करें जो इस्लाम के नाम पर हिंसा फैलाते हैं और नाम बदनाम करते हैं.'
यह भी पढ़ें- पैगंबर विवाद पर भारत ने ईरान से कहा, दोषियों पर होगी ऐसी कार्रवाई कि सबके लिए सबक होगा
इशारों ही इशारों में बीजेपी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा, 'हिन्दुत्ववादियों को मालूम होना चाहिए कि इस्लाम दहशतगर्दी की निंदा करता है. हिंदुस्तानी मुसलमानों ने हमेशा कट्टरपंथियों की आलोचना की है. हमने कभी भी UAPA के मुल्ज़िम को सांसद नहीं बनाया है.'
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.