Weather Report: कोहरे और ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नहीं, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Jan 22, 2024, 07:32 AM IST

North India Cold Wave IMD Red Alert

IMD Red Alert For Cold Wave And Fog: दिल्ली समेत उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में हैं और लोगों को दिन के समय भी कंपकंपी हो रही है. दिल्ली, पंजाब, यूपी समेत कई राज्यों में सुबह के वक्त घना कोहरा भी है.

डीएनए हिंदी: इस वक्त पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर है और लोग कड़ाके की ठंड से कांप रहे हैं. दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, बिहार समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का डबल अटैक चल रहा है. फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने जा रही है.  मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. आईएमडी ने इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 4-5 दिनों तक उत्तर भारत में घने कोहरे और अधिक ठंड की स्थिति बनी रहने की संभावना है. फिलहाल ठंड और कोहरे की मार की वजह से लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है और यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. 

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि कि अगले 3-4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच है. कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी संकट है. मौसम की स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: भूमिहीन से भव्य महल तक, कैसा रहा जन्मभूमि के लिए रामलला का संघर्ष?

जेट स्ट्रीम हवाओं की वजह से शीतलहर 
आईएमडी ने दिन में भी शीतलहर चलने के पीछे की वजह भी बताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 'उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 140-160 समुद्री मील की क्रम की जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं. इन हवाओं की वजह से शीत लहर/ठंडे दिन की स्थिति बढ़ रही है. अगले 3-4 दिनों के दौरान जेट स्ट्रीम की इसी तरह की तीव्रता जारी रहने की संभावना है.' इस सप्ताह भी लोगों को कड़ाके की ठंड से शायद ही राहत मिले. रविवार को मैदानी इलाके में सबसे कम तापमान (2 डिग्री) हिसार का रहा है. 

यह भी पढ़ें: रामलला की पुरानी मूर्ति का क्या होगा? श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट से ही जानिए  

26 जनवरी तक कोहरे से नहीं मिलेगी राहत 
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के दैनिक बुलेटिन में कहा, '26 जनवरी की सुबह तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात/सुबह कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. अगरले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 24 जनवरी की सुबह तक राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रात/सुबह कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है.'  कोहरे की वजह से कई विमान और ट्रेन देरी से चल रही हैं और कुछ का रूट डायवर्ट करना पड़ा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.