Weather Forecast: ठंड के साथ अब रुलाएगी बारिश और बर्फबारी, कई जगह पड़ेंगे ओले, कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानिए

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 18, 2023, 06:37 AM IST

दिल्ली में पड़ने वाली है बारिश. (तस्वीर-PTI)

उत्तर भारत में इस सप्ताह भीषण बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत भारत में अगले सप्ताह से और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. तेज हवा, बारिश और ओले की मार से लोग जूझने वाले हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को अपने पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. दिल्ली NCR में भी ओले पड़ सकते हैं.

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में मंगलवार को न्यूनतम तापमान एक से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के साथ क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बनी रही. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. IMD ने कहा कि 21 से 25 जनवरी के बीच एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. 

Weather Forecast: जोशीमठ पर भारी हैं 19 से 24 जनवरी तक मौसम, दिल्ली-NCR में भी अगले हफ्ते पड़ेंगे ओले

पहाड़ी राज्यों में होगी बर्फबारी, तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 'इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी को बारिश या बर्फबारी शुरू होने और 23-24 जनवरी को चरम स्थिति बनने के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने कहा कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम ओलावृष्टि होने का अनुमान है. 

दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में अब तक कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का अभाव बारिश नहीं होने का कारण था. 

कोहरे की वजह से ट्रैफिक प्रभावित

बीते साल दिल्ली में जनवरी में 82.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई थी, जो 1901 के बाद से इस महीने में सबसे अधिक बारिश थी. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सोमवार को 1.4 डिग्री था. कोहरे के कारण उत्तरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Weather Update Today Weather Weather Prediction Weather Update 18 Jan 2023 North India Weather Update