Weather Forecast: अगले 3 दिन चलेगी घातक से ज्यादा भीषण शीतलहर, जानिए ठंड को लेकर IMD की ताजा चेतावनी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 15, 2023, 06:08 PM IST

Cold wave (Representational Image)

Weather Alert: सबसे खतरनाक हालात राजस्थान में रहने की संभावना है, जहां 15 जनवरी यानी आज कई इलाकों में टेंपरेचर माइनस में पहुंच गया है.

डीएनए हिंदी: Weather Report- कड़कती ठंड के बीच सर्दी का और ज्यादा सितम झेलने के लिए तैयार हो जाइए. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें 15 से 18 जनवरी के बीच उत्तर भारतीय राज्यों में घातक से भी ज्यादा भीषण शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. राजस्थान से लेकर दिल्ली तक में इसका डेमो रविवार को ही दिखाई दे गया. देश की राजधानी दिल्ली में जहां 15 जनवरी की सुबह 3 डिग्री के आसपास न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, वहीं राजस्थान के टूरिस्ट प्लेस माउंट आबू (Mount Abu) में फिर से स्नोफॉल हुआ है, तो कई इलाकों में टेंपरेचर माइनस में भी 4 डिग्री तक पहुंच गया है.

पढ़ें- OMG: राजस्थान में बर्फबारी, कई जगहों पर -4.7 डिग्री तक गिरा पारा, हैरान हुए लोग

मौसम विभाग ने ये कहा अपनी रिपोर्ट में

मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी से 15 जनवरी के बीच दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बेहद गिरावट आई है. दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में यह गिरावट 3 डिग्री सेल्सियस तक रही है. इसके चलते पश्चिमी राजस्थान के अलावा दिल्ली और हरियाणा के कुछ इलाकों में बेहद भीषण शीतलहर चल सकती है. इससे अगले तीन दिन मौसम को लेकर निम्न अनुमान हैं-

इन इलाकों में बेहद गंभीर शीतलहर: मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जनवरी तक गंभीर से भी ज्यादा घातक शीतलहर के हालात बने रह सकते हैं. राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान राजस्थान के चुरू में रहेगा, जो 2.5 डिग्री सेल्सियस होगा. इसके चलते पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली के कुछ इलाकों में बेहद घातक शीतलहर चल सकती है. 

न्यूनतम तापमान गिरेगा: राजस्थान में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस, जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 

यहां होगी बारिश या पड़ेगी बर्फ: कश्मीर के ऊंचे इलाकों, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी होगी.

यहां छाएगा बेहद घना कोहरा: उत्तरी भारत के ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा छा सकता है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में यह कोहरा बेहद ज्यादा घना होने की संभावना है.

पढ़ें- Delhi NCR में तेज हवाओं ने बदला माहौल, बढ़ गई ठंड, जानिए कैसा होने वाला है मौसम का हाल

आज ऐसा रहा था मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान कई इलाकों में 3 डिग्री के आसपास तक चला गया. राजस्थान के फतेहपुर-शेखावटी इलाके के कृषि अनुसंधान केंद्र के जोनल डायरेक्टर ऑफ रिसर्च के मुताबिक, उनके यहां तापमान -4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि माइनस में न्यूनतम तापमान सीकर, चुरू और झुंझुनू इलाकों में भी दर्ज किया गया है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.