बढ़ती गर्मी से दिल्लीवालों को मिलेगी राहत, जानें यूपी- बिहार सहित इन राज्यों का हाल

Written By कविता मिश्रा | Updated: Apr 13, 2024, 08:40 AM IST

Weather News (Photo - AI)

Weather Update: दिल्ली में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि अन्य राज्यों का हाल क्या रहेगा.

राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रही है. दिल्ली के अलावा भी कई राज्यों में चिलचिलाती धूप की वजह से गर्मी बढ़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. आइए जानते हैं कि किन राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है और किन राज्यों में लोगों को बढ़ते तापमान का सामना करना पड़ेगा. 

मौसम विभाग के अनुसार,  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे के अंदर जोरदार बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. इसके साथ पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के माने तो बारिश के साथ इन राज्यों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम 

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों में दिल्ली में मौसम में बदलाव दिखाई देगा. जिसके चलते तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 18 अप्रैल तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और दिन के दौरान तेज सतही हवाएं चलने की भविष्यवाणी की गई है. पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के उम्मीद है. 

जानिए यूपी-बिहार का हाल 

उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में यहां कई जिलों तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की चेतावनी दी है. पिछले 24 घटों में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी के साथ मेघ गर्जन और हल्की बारिश की बौछार देखने को मिली. आज  पूर्वी‌ यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा लेकिन पश्चिमी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. जबकि  शनिवार से रविवार के बीच बिहार में गरज और बिजली के साथ अलग-अलग हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर