Weather Update Today: बढ़ती रहेगी गर्मी या फिर से लौटेगी सर्दी, जानिए कैसा होगा मौसम का हाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 16, 2023, 07:26 AM IST

Weather Update

Weather Report: मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो-तीन दिनों में कई राज्यों में हल्की बारिश होगी जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी.

डीएनए हिंदी: जैसे-जैसे फरवरी का महीना आगे बड़ रही है वैसे-वैसे ठंड कम होती जा रही है. साथ ही, ठंडी हवाएं भी चल रही हैं इस वजह से सुबह-शाम की ठंड बनी हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन-चार दिनों में पश्चिम हिमाचल के इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, देश के अन्य राज्यों में मौसम स्थिर रहेगा और तापमान धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा. उत्तर-पश्चिम के राज्यों में न्यूनतम तापमान फिलहाल 8 से 10 डिग्री चल रही है जिससे थोड़ी ठंड का एहसास बाकी है. मौसम विभाग के मुताबुक, तेज हवाएं अभी जारी रहेंगी.

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज तो मौसम साफ रहेगा लेकिन कल यानी 17 फरवरी को दिल्ली के ऊपर बादल छाए रहेंगे. इसका नतीजा यह होगा कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तापमान और बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट, जानें यहां

बर्फबारी और बारिश के हैं आसार
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावों के चलते जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 17 से 20 फरवरी के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम और अन्य पहाड़ी राज्यों में भी हल्की बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़ें- अपने फोन में रख लिया यह ऐप, तो RC के चक्कर में कभी बंद नहीं होगी गाड़ी!

दूसरी तरफ, यूपी की राजधानी लखनऊ में भी तापमान बढ़ना शुरू हो गया है. अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक लखनऊ में सुबह के वक्त कोहरा भी पड़ सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.