दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है. लोगों को गर्म हवा, सूरज की तपिश, झुलसाती हुई धूप और लू के थपेड़ों से दो-चार होना पड़ रहा है. कल की गर्मी का आलम ये था कि दिल्ली का उच्चतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. यूपी की बात करें तो भीषण गर्मी का कहर अपने चरम पर है. कल वहां का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया. प्रयागराज में ही पिछले 10 दिनों से पांच बार तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है. मौसम विभाग (IMD) की तरफ से ऑरेंज अलर्ट पहले ही जारी हो चुका है. साथ ही मौसम विभाग की तरफ से लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई, साथ ही बीच-बीच में पानी भी पीते रहने की सलाह दी गई है. बिहार में भी लू का कहर जारी है. मौसम विभाग ने बिहार के 9 जीलों को लेकर रेड अलर्ट की घोषणा की है. साथ ही तीन जीलों में येलो अलर्ट को लेकर घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए घमासान, राजनाथ सिंह के घर अहम बैठक
कहां रुका हुआ है मानसून
IMD की तरफ से बताया गया है कि अगले हफ्ते मानसून देश के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है. इन इलाकों में ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और प. बंगाल शामिल हैं. फिलहाल उत्तर-पश्चिम से निचले स्तरीय गर्म हवाएं बह रही है, जो बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौसम में दखल दे सकता है. इससे मानसून पर असर पड़ रहा है. फिलहाल मध्य और उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है. देश में इस बार मानसून की बारिश बाकी सालों की तुलना में 4% कम हुई है. विशेषकर देश के उत्तरी पश्चिमी इलाकों में ये अंतर 53% तक का हो चुका है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.