डीएनए हिंदी: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में शीत लहर लगातार जारी रहेगी. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. अधिकारियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में भी सर्दी और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
IMD ने अगले सप्ताह के लिए हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं चलेंगी और कुछ जगह ओले भी पड़ेंगे. दिल्ली में भी हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी से 25 जनवरी के बीच दिल्ली में बारिश हो सकती है. आसमान में इस दौरान बादल छाए रहेंगे. सुबह घना कोहरा रहेगा और रात में बारिश होगी.
Weather Forecast: ठंड के साथ अब रुलाएगी बारिश और बर्फबारी, कई जगह पड़ेंगे ओले, कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानिए
कहीं बारिश तो कहीं पड़ेंगे ओले
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 21 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम भारत में ऐसी स्थिति बनेगी. 21 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने वाली है. 25 जनवरी को भी बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. कुछ जगहों पर ओले भी पड़ेंगे.
Weather Update: दिल्ली में पड़ रही कश्मीर जैसी ठंड, यूपी समेत इन राज्यों में 3 दिन का येलो अलर्ट, जानें कब मिलेगी शीतलहर से राहत
दिल्ली-NCR में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में अब तक कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का अभाव बारिश नहीं होने का कारण था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.