डीएनए हिंदी: पिछले कई दिनों से राजस्थान में पड़ रही गर्मी से लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है. अगस्त महीने में बारिश न होने की वजह से लोग निराश थे लेकिन गुरुवार को कई जिलों में बारिश होने के बाद लोगों ने राहत के सांस ली. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) और जयपुर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. आइए आपको बताते हैं कि राजस्थान के किन इलाकों में बारिश की संभावना है और कहां के लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
जयपुर मौसम विभाग की मानें तो अभी लोगों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. राजस्थान में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता नजर आ रही है, जिसकी वजह से आने वाले हफ्तों के अंदर राजस्थान में झमाझम बारिश हो सकती है. ऐसे में गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक आज, इन 10 सवालों पर होगी चर्चा
इन जिलों में बारिश के आसार
पिछले 24 घंटे में जयपुर धौलपुर और दौसा जिले में हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में राजस्थान में बरसात के लिए सिस्टम नहीं बना है. हाल में हुई बारिश हवा की नमी की वजह से हुई है. इसके साथ मौसम विभाग में आज रात तक टोंक, जयपुर कोटा और सवाई माधोपुर में बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन के दिन मिलेगी राहत या बरसेंगे बादल, जानें दिल्ली से लेकर हिमाचल तक मौसम का हाल
कब होगा मौसम में बदलाव?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 सितंबर के बाद ही राजस्थान में बारिश की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक़, पश्चिमी साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना है लेकिन अरब सागर से सिस्टम को नमी नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण से प्रदेश में लगातार सूखी हवा चल रही है. वहीं, मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में 29 अगस्त तक सीजन की 95% बारिश हो चुकी है. 4 महीने के मानसून सीजन में प्रदेश में औसतन 436.6 मिली मीटर बरसात होती थी जबकि अभी तक 416.2 मिली मीटर बरसात हो चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.