Weather Update: ठंड से मिलेगी राहत और सुधरेगी दिल्ली की हवा, पहाड़ी इलाकों में बारिश से बढ़ेगी सर्दी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 04, 2023, 05:55 AM IST

Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम करवट लेने लगा है और IMD का अनुमान है कि अब लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल सकती है.

डीएनए हिंदी: फरवरी के आने के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है. यह देखा गया है कि पिछले चार वर्षों में जनवरी में ही ठंड का ज्यादा प्रकोप दिखा है और फरवरी आने के साथ ही मौसम राहत की करवट ले लेता है. बारिश के बाद जहां प्रदूषण से निजात मिली है तो वहीं अब कड़ाके की ठंड भी खत्म हो रही है. 3 फरवरी की बात करें तो IMD ने दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान लगाया है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर इलाके में अगले कुछ दिनों में यानी लगभग 1 हफ्ते के दौरान तापमान बढ़ेगा और राजधानी में बारिश की उम्मीद नहीं है. दिल्ली में वायु प्रदूषण की बात करें तो लोगों के लिए एक अहम बात यह भी है कि अब हवा का स्तर सुधर रहा है. गुरुवार को दिल्ली का AQI 197 दर्ज किया गया जो कि काफी संतोषजनक है. माना जा रहा है कि अभी इसमें और सुधार आएगा.

नमाज पढ़कर आतंकी बनो, हिंदू लड़कियों को उठाओ, सब जायज हो जाता है? ये क्या बोल गए रामदेव

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते भारत के उत्तरी इलाकों में तापमान आने वाले दिनों में कम हो सकता है.  वहीं हिमालयी क्षेत्र विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है. जहां पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक तरफ पहाड़ी और उत्तरी इलाकों में तापमान में कमी आने की उम्मीद है, तो वहीं उत्तर पश्चिम क्षेत्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसपास के इलाकों में तापमान में कुछ डिग्री का इजाफा हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली-एनसीआर के आसपास तापमान में 9-10 डिग्री सेल्सियस वृद्धि का अनुमान लगाया है. 

Uber के कर्मचारी ने लगा दिया कंपनी को इतना चूना, जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

IMD ने कहा कि दिल्ली में सुबह के वक्त तापमान के 9-10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं शाम के वक्त दिल्ली का पारा 23-24 डिग्री के आस पास रह सकता है. यह तापमान अगले 2 से 4 दिनों तक जारी रह सकता है। वहीं इस दौरान दिल्ली का मैक्सिमम टंप्रेचल 24 डिग्री तक रह सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi Weather Update Delhi Cold wave