डीएनए हिंदी: नए साल शुरू होने के पहले हफ्ते से ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi Ncr Weather) से लेकर उत्तर भारत के इलाकों को हाड़ कंपाने वाली ठंड और कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. लगातार तापमान में गिरावट जारी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. वहीं तटीय आंध्र प्रदेश से लेकर बिहार, अंडमान निकोबार के इलाकों में हल्की बारिश होने से ठंड बनी हुई है. कई जगहों पर भारी कोहरा बना हुआ है. हालांकि अभी इस ठंड से राहत मिलने के ज्यादा आसार नहीं है.
इन इलाकों अभी जारी रहेगी ठिठुरन भरी ठंड
दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अभी ठिठुरन भरी ठंड (Heavy Cold) जारी रहेगी. अगले दो दिनों तक ठंड के साथ घने कोहरे की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते शीतलहर जारी रहेगी. इससे 4 डिग्री सेल्सियम तापमान गिर सकता है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज हल्की बारिश के आसार है. इसके बाद तापमान में गिरावट के साथ ठंड और बढ़ेगी.
इन इलाकों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल तटीय इलाके आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने के आसार है. वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब हिमाचल, और बिहार के कई इलाकों में शीतलहर चलेगी. इससे तापमान गिरने के चलते ठंड और बढ़ेगी.
श्रीनगर में तापमान शून्य नीचे पहुंचा तापमान
श्रीनगर में बर्फ के साथ भारी सर्दी शुरू हो गई है. यहां तापमान शून्य से भी नीचे 5 डिग्री पहुंच गया है. प्रदेश के पहलगाम से लेकर कुलगाम में सबसे ठंडे इलाके रहे है. मैासम विभाग का दावा है कि अगले कुछ और दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की आसार बने हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.