डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां तेज चल रही हवाएं लोगों को हल्की फुल्की ठंड का एहसास करा रही हैं तो वहीं अब धूप भी कड़क निकलने लगी है. ऐसे में अधिकतम पारा तेजी से चढ़ने लगा है. इस बीच प्रदूषण (Delhi Pollution) लोगों के लिए नई मुश्किल बन गया है क्योंकि दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 300 के पार चला गया है औऱ लोगों को जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ रही है. पिछले हफ्ते हुई बारिश से एयर क्वालिटी में काफी सुधार आया था.
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम पारा सामान्य से छह डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया था. ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन मौसम का हाल सोमवार की तरह ही रह सकता है. IMD का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में दिन में धूप खिल सकती है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से क्यों भड़का है सिक्किम का नेपाली समुदाय? जानिए क्या है पूरा मामला
तेज हवाएं बदलेंगी मौसम का रुख
IMD ने बताया है एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 फरवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और दिल्ली एनसीआर में आसमान पर बादल दिख सकते हैं. इसके अलावा शहर के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को अच्छी धूप निकली थी. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने बीजेपी के इन 3 नेताओं को दी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, CISF कमांडों हर समय रहेंगे साथ
प्रदूषण बढ़ा रहा है चिंता
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को 20 से 30 किमी की रफ्तार से हवा चलेंगी. परेशानी की बात यह है कि दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण बढ़ने लगा है. सोमवार को दिल्ली के 13 इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. इन इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार पहुंच गया. दिल्ली के लोग लगातार जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, हालांकि मंगलवार से तेज हवाएं चलने के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावनाएं हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.