Weather: ये राज्य हो जाएं अलर्ट, अगले 5 दिन होगी मूसलाधार बारिश, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 10, 2022, 09:40 AM IST

Weather Update

मानसून इस बार अजब-गजब रंग दिखा रहा है. अब सितंबर महीन में भी जहां कुछ राज्य जलमग्न हैं, वहीं दिल्ली-एनसीआर में लोगों इस बार अच्छी बारिश को तरस गए हैं.

डीएनए हिंदी: इस बार मानसून अपने आखिरी महीने में भी पूरे उफान पर है. सितंबर महीने में भी देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. आज के मौसम को लेकर भी कई राज्यों के लिए IMD की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. एक तरफ महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है तो दूसरी तरफ ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में अगले 5 दिन मूसलाधार बारिश
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश की पूरी आशंका है. इसमें पश्चिमी महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार भी शामिल हैं.  इसके अलावा अगले पांच दिन उत्तराखंड में भी गरज के साथ तेज बारिश होने की आशंका है. वहीं बाढ़ से बेहाल बंगलुरू में भी अगले 24 घंटे हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Recipes Secrets: बारिश के मौसम में क्यों करता है चाय-पकौड़े खाने का मन?

यहां पड़ रही अब भी गर्मी की मार
एक तरफ जहां जाते-जाते भी कुछ राज्यों में मानसून खूब बरस रहा है, वहीं कुछ राज्य सूखे की मार झेल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई राज्यों में इस बार औसत से भी कम बारिश हुई है. ऐसे में सूखे की वजह से फसलों का भी नुकसान हुआ है. आने वाले दिनों में भी यूपी के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Monsoon Alert: क्यों डराते हैं मानसून के बादल, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में मौत के सबसे ज्यादा मामले

आज कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे हालांकि इससे भी उमस भरी गर्मी से निजात मिलने की ज्यादा उम्मीद नहीं है. दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

all india weather Delhi Weather Update mumbai weather