Weather Update: देश भर में अब मानसून अपने आखिरी पड़ाव पर है. 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि आरंभ हो चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि शारदीय नवरात्र से मौसम में हल्की-हल्की ठंडक आना शुरू हो जाती है. मानसून के इस आखिरी दौर में जाते-जाते कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है, तो वहीं कई राज्यों में जोरदार उमस हो रही है.
दिल्ली एनसीआर को लोग आज भी उमस भरी गर्मी से राहत की आस लगाए बैठे हैं. दिल्ली में बीते करीब एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई है जिसके चलते दिल्ली वालों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. जबकि नॉर्थ-ईस्ट में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है देश के कई हिस्सों में आज मौसम खिला हुआ रहेगा. वहीं कई हिस्सों में तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है.
दिल्ली-NCR में जारी रहेगी उमस
दिल्ली के साथ इससे सटे यूपी और हरियाणा के शहरों में भी करीब पिछले हफ्ते से पानी की एक बूंद भी नही गिरी है. दिल्ली वासियों को लगातार तेज चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अभी इस उमस से राहत मिलने की संभावना भी कम नजर आ रही है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहेगा.
यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश और बिहार में मानसून का प्रभाव अब थोड़ा कम हो चुका है. लेकिन राज्यों के कुछ इलाकों में अभी भी जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. बिहार के भी कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग की ओर से आज के लिए पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में तेज बारिश की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.