डीएनए हिंदी: पिछले कुछ दिनों की तरह ही आज भी उत्तर भारत में तापमान बढ़ने वाला है. मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ भी अपना असर दिखा रहा है और तापमान लगातार बदल रहा है. राजधानी दिल्ली में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में जो कमी आई थी वह सोमवार और मंगलवार में फिर से बढ़ जाएगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होती जाएगी.
मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहा है. आपको बता दें कि इस बार फरवरी में ही गर्मियां शुरू हो गई हैं और कई इलाकों में 32 से 37 डिग्री तक तापमान पहुंच रहा है. न्यूनतम तापमान को भी औसत से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा मापा गया है. 20 फरवरी को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री था जो कि 1969 के बाद फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन था.
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को CBI ने क्यों किया गिरफ्तार, क्या-क्या लगाए आरोप? 10 प्वाइंट में समझें पूरा मामला
पश्चिम में तेज हो रही गर्मी
भारत के पश्चिम राज्यों राजस्थान, गुजरात और पंजाब के कई इलाकों में तापमान काफी तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान के चुरू जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा, कई अन्य जिलों में 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में जो कमी आई थी वह जाती रही है और अब फिर से तापमान बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- मेघालय और नागालैंड में वोटिंग शुरू, बरकरार रहेगी सत्ता या त्रिशुंक होगी विधानसभा?
उत्तर प्रदेश में भी अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. राजधानी लखनऊ का तापमान भी तेजी से बढ़ा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मार्च के पहले हफ्ते में बारिश हो सकती है जिसके चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.