Weather Update: बारिश के साथ होगी अप्रैल की शुरुआत, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 01, 2023, 06:39 AM IST

Weather Update

Rain Forecast Today: मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश होगी और कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं.

डीएनए हिंदी: अप्रैल महीने की शुरुआत हो गई है लेकिन गर्मी एकदम गायब है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में हल्की बारिश और हवा चलने की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी ऐसा ही हाल रहेगा और कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, ये बेमौसम बारिश किसानों के जी का जंजाल बन गई है. कई राज्यों में ओले पड़ने से गेहूं और अन्य फसलों को भीषण नुकसान पहुंचा है और फसल पकने में भी देरी हो रही है.

दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन-चार दिनों से अलग-अलग इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है. गुरुवार को तेज बारिश के साथ हवाएं चलने के बाद मौसम सुहाना हो गया है गर्मी बिल्कुल गायब हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी हल्की बारिश हो सकती है. अगले एक-दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है और बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- इस नंबर की Swift कार से फरार हुआ अमृतपाल, तलाश में खंगाले जा रहे 300 डेरे

तेजी से कम हो गया तापमान
बीते कुछ दिनों की बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री से घटकर 38.5 डिग्री पर आ गया है. यह सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री तक पहुंच गया है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते अभी और बारिश हो सकती है और तापमान भी कम बना रहेगा. बारिश और हवा का नतीजा यह हो रहा है कि दिल्लीवासियों को पिछले 6 सालों (2020 को छोड़कर) में सबसे साफ हवा मिल रही है.

यह भी पढ़ें- खेत में चल रही थी केमिकल फैक्ट्री, बम की तरह फटा सिलेंडर, 4 लोगों के चिथड़े उड़ गए

मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार और रविवार को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rain forecast Weather Update up weather today in hindi