Weather Update: दिल्ली में पड़ रही कश्मीर जैसी ठंड, यूपी समेत इन राज्यों में 3 दिन का येलो अलर्ट, जानें कब मिलेगी शीतलहर से राहत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 17, 2023, 07:20 AM IST

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे में छिपा India Gate. (फोटो- ANI)

Mausam Ka Haal: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है. शीतलहर और गलन ने लोगों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं.  

डीएनए हिंदीः दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कुछ दिनों की राहत के बाद शीतलहर की वापसी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. मौसम विभाग  (IMD) के मुताबिक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार तक ऐसा ही हाल देखने को मिलेगा. हालांकि इसके बाद राहत मिलने की उम्मीद है. दूसरी तरफ जबरदस्त ठंड के पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभान ने दिल्ली के अलावा, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 3 दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? 
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 17 और 18 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप रहेगा जबकि 19, 20 और 21 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के मुख्य स्टेशनों पर तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

यूपी में भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड  
उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ ही, लखनऊ में मध्यम कोहरा भी देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. 

कब मिलेगी ठंड से राहत? 
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के वैज्ञानिक महेश पलावत का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों पर दो दिन से बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे तापमान में गिरावट आ रही है. महेश पलावत का कहना है कि शीतलहर के दौरान तापमान 3 डिग्री के आस-पास रहेगा. वहीं, कुछ जगहों पर तापमान के दो डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. हालांकि, 20 जनवरी से हवा में नमी आएगी, जिसके बाद ठंड से राहत मिलने की संभावना है.
 
आज दिल्ली का पारा

उजवा    -0.5
सफदरजंग    1.4 डिग्री
जाफरपुर    2.2
आया नगर    2.8
लोधी रोड    1.6
रिज    2 डिग्री

NCR में न्यूनतम तापमान
गुरुग्राम    0.1 डिग्री
झज्जर    1.4 डिग्री
सोनीपत    1.4
मानेसर    2.4

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Delhi Delhi Weather mausam ka haal mausam ki jankari mausam khabar