उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी और लू (Heat Wave Alert) ने लोगों को परेशान कर दिया है. दिल्ली से लेकर कानपुर और बीकानेर तक लू चल रही है. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दूसरी ओर राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के शहर भी गर्मी से झुलस रहे हैं. लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं, ताकि थोड़ी राहत मिल सके.
दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. शनिवार को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 46.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली का औसत तापमान शनिवार को सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 43.7 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात और बंगाल के 20 से ज्यादा जिलों में भारी गर्मी पड़ रही है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: 5 दिन रिमांड पर रहेगा आरोपी बिभव कुमार, पुलिस बोली- सीएम आवास से नहीं मिली DVR
राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी पारा चढ़ा
राजस्थान के बीकानेर में तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यह प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के कानपुर में 46 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. राजस्थान के 4 शहरों बीकानेर बाड़मेर, जैसलमेर, पिलानी में तापमान 46 डिग्री पार कर गया है. इन सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को दोपहर में घर से निकलने से बचने और हमेशा साथ में पानी लेकर जाने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 1 घंटे में दो हमले, भाजपा नेता की हत्या, जयपुर के टूरिस्ट कपल को गोली मारी
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों तक उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ रहेगा और लोगों को तेज धूप सताएगी. दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.