Aaj Ka Mausam: चारों ओर धुंध की चादर, Delhi में बदलते मौसम के साथ AQI पहुंचा 451, जानें अन्य राज्यों का हाल

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 16, 2024, 07:05 AM IST

राजधानी दिल्ली में धुंध की चादर के साथ हल्की ठंड ने भी दस्तक दे दी है. उत्तर भारत के कई राज्यों में अब ठंड का असर दिखने लगा है.

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी के साथ दिल्ली में ठंड ने भी देर से दस्तक दी. लेकिन अब मौसम में बदलाव होने लगा है. लोगों को सुबह शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. तापमान में गिरावट होने से भी प्रदूषण पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. दिल्ली का ओवरऑल AQI 404 दर्ज किया गया है, वहीं शादीपूर में ये 451 पहुंच गया है. इसी का साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है. इन राज्यों में लोगों के गर्म कपड़े निकल गए हैं. हालांकि अभी तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने अगल हफ्ते से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. 

दिल्ली का मौसम 
राजधानी दिल्ली के मौसम में अब बदलाव होने लगा है. धंध और स्मॉग के बीच लोगों को हल्की-हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विबाग की मानें तो 17 नवंबर तक कुछ इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं देखी गई है. दिल्ली का AQI 451 तक पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है.   

कहां कितना AQI

दिल्ली का ओवरऑल AQI 404 बना हुआ है जो खतरनाक श्रेणी में आता है. वहीं इन इलाकों में AQI कुछ इस प्रकार है-

  • अलीपुर 433
  • आनंद विहार 436
  • अशोक विहार 438
  • बवाना 438
  • बुराड़ी 421
  • द्वारका 418
  • दिलशाद गार्डन 406
  • जहांगीरपुरी 445
  • लोधी रोड 405
  • मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 410
  • नरेला 449
  • मुंडका 429
  • वजीरपुर 441
  • शादीपुर 451
  • विवेक विहार 436

 ये भी पढ़ें-दिल्ली की जहरीली हवा के बीच स्कूलों के लिए निर्देश, 'मास्क के बिना एंट्री नहीं'


 

यूपी में बदला मौसम 
उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदल रहा है. यानी की कड़ाकी की ठंड ने दस्तक दे दी है. लखनऊ में अचानक ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. सीतापुर, बरेली, बाराबंकी समेत कुछ क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक कोहरा देखने को मिले सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.