Weather Update: दिल्ली में बरस गए बदरा, गर्मी से मिली राहत, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 18, 2023, 07:40 AM IST

Delhi Rains

Delhi Rains: दिल्ली में शनिवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी और बारिश के साथ हुई है. बारिश के चलते तापमान में कमी आ गई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश शुरू हो गई है. सुबह-सुबह बूंदाबांदी के चलते दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिल गई है और मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा और कई इलाकों में बारिश होती रहेगी. शनिवार सुबह दिल्ली, नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली-एनसीआर में दिनभर बादल छाए रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिमी यूपी और हरियाणा के भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं. अनुमान के मुताबिक, बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के चलते तापमान में कमी आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. बता दें कि इस साल फरवरी के महीने से ही गर्मी शुरू हो गई है और कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंचने लगा है.

यह भी पढ़ें- PM Modi के खिलाफ कांग्रेस लाई विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, जानें क्या आरोप लगाया

गर्मी से मिली राहत
इस साल के मार्च के तापमान पिछले सालों की तुलना में हर दिन दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रहा. बीते हफ्ते में गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा. हालांकि, शुक्रवार से ही तापमान में गिरावट देखी गई और बादलों के चलते तेज धूप भी नहीं देखी गई.

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले अशोक गहलोत का बड़ा दांव, राजस्थान में 19 नए जिले बनाने का किया ऐलान

बीते कुछ दिनों से दिल्ली में हवा के प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया था. हल्की बूंदा-बांदी से प्रदूषण में भी कमी होने की संभावना जताई जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi rains  weather update delhi ncr weather Today Weather