Heat Wave Alert: उफ्फ ये गर्मी! UP से Delhi NCR तक लू का कहर, बिहार में जारी हुआ एक्सट्रीम हीटवेव का अलर्ट

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Jun 12, 2024, 09:08 AM IST

Heat Wave Alert

देश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी बिहार तक लू से हाहाकार मची हुई है. आसमान से बादलों की जगह आग बरस रही है. IMD ने बिहार समेत कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

देशभर में गर्मी का कहर जारी है. भारत के कई राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक भीषण गर्मी और लू का कहर दिख रहा है. जून के महीने में भी तापमान ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत को अब भी बारिश का इंतजार है. IMD के अनुसार, अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, और झारखंड में लू की स्थिति बनी रहेगी.

दिल्ली में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
देश की राजधानी दिल्ली में भयंकर गर्मी पड़ रही है. तापमान अभी भी 43 डिग्री पार करता जा रहा है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.5 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. फिलहाल, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और एनसीआर के इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत में हीट वेव से सीवियर हीट वेव चलने का अनुमान जताया है.


ये भी पढ़ें-Weather Updates: कहां तक पहुंचा मानसून, कितना सताएगी हीट वेव, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम 


बिहार भी लू की चपेट में 
बिहार में भी इन दिनों भीषण गर्मी और लू से लोग परेसान हैं. गर्मी का आलम कुछ ऐसा है कि मानों आसमान आग उगल रहा है. मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश हिस्सों में 10 से 14 जून के बीच एक्सट्रीम हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. बिहार में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लू से सावधान रहने का अलर्ट जारी किया है. 

 

इन राज्यों में भी जारी हुआ अलर्ट 
मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी और झारखंड में भयंकर लू चलेगी. IMD ने उत्तर पश्चिम भारत के पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, और उड़ीसा में आने वाले पांच दिनों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. बिहार के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज, वहीं झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.