Weather Update: Delhi समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, Lucknow-Indore में भी बरस सकते हैं बादल

अनामिका मिश्रा | Updated:Jun 05, 2024, 07:48 AM IST

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही IMD ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

देश के कई राज्यों में धीरे-धीरे हीटवेव का असर कम होने लगा है.  प्री मानसून बारिश से तापमान में कमी आने लगी है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. राजधानी दिल्ली में आज का न्‍यूनतम तापमान 31 और अधिकतम 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 
 
कई राज्यों में बारिश की संभावना
राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरा है. अचानक मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने दिल्ली में तीन दिन धूल भरी तूफानी हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान कुछ इलाकों में लोगों को लू भी परेशान करेगी. इसके साथ ही दक्षिण राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है. केरल में 30 मई से मानसून शुरू हो चुका है.


ये भी पढ़ें-Haryana Result 2024: हरियाणा का CM बदलना क्या बीजेपी को पड़ा महंगा, कांग्रेस ने लहराया जीत का परचम


मौसम विभाग के अनुसार राहत की बात यह है कि मॉनसून के बादल तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जिसके कारण केरल के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इस बार मॉनसून भी सामान्य समय से थोड़ा पहले भारत में प्रवेश कर गया है, जो अब पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है. इस बीच IMD ने देश के कई हिस्सों में बारिश और कुछ जगहों पर भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है.

मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट
इस बार गर्मी ने भारत के कई राज्यों में अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया. मध्य प्रदेश में इस बार तापमान 50 डिग्री के पार चला गया. हालांकि अब इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. IMD ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार यानी 5 जून को भी बादल छाए रहेंगे, शाम ढलने के साथ ही मौसम में बदलाव आएगा.  IMD ने 15 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान जताया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Weather Update Heat wave RAIN Alert rainfall in delhi Uttar Pradesh weather lucknow weather mdhya Pradesh weather baarish kab hogi baarish