Weather Update: इस राज्य में आंधी-तूफान-बारिश का अलर्ट, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 01, 2022, 11:31 AM IST

Rain Forecast for coming days

Rain Forecast for coming days: दिल्ली एनसीआर में आज और कल गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. जानें मौसम विभाग के अनुसार अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

डीएनए हिंदी: मानसून आ चुका है. कहीं जमकर बारिश हो रही है तो कहीं अब भी बारिश की आंख-मिचौली चल रही है. ऐसे में कहीं बारिश का इंतजार है तो कहीं बारिश से लोग बेहाल हैं. इसी के साथ अब भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं कई राज्यों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.जानते हैं आने वाले कुछ दिन किन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल-

Delhi-Ncr में अगले दो दिन का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की पूरी संभावना हैं नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत दिल्ली और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Monsoon Facts: मानसून सबके लिए नहीं होता रोमांटिक, कुछ लोग हो जाते हैं इस मौसम में उदास, जानें क्या है ये समस्या

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट
वहीं उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां भारी बारिश होने के पूरे आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी, नैनीताल,चंपावत और बागेश्वर में अगले कुछ दिन तेज बारिश होगी.

तमिलनाडु में तूफान और तेज बारिश की आशंका
तमिलनाडु में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी सोमवार से गुरुवार तक तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसी के साथ कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी, इरोड, धर्मापुरी और सलेम जिलों में भारी बारिश होने के पूरे आसार हैं. इसी के साथ मछुआरों को अगले कुछ दिन कर समुद्र के करीब ना जाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Recipes Secrets: बारिश के मौसम में क्यों करता है चाय-पकौड़े खाने का मन?

अन्य राज्यों का हाल
इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी मानसून का असर देखने को मिलेगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश के पूरे आसार हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

imd alert IMD Rainfall Alert tamilnadu news delhi ncr weather