उत्तर भारत से (North India Weather) लेकर दक्षिण के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्य तेज गर्मी से झुलस रहे हैं. पर्वतीय इलाकों को छोड़कर लगभग पूरे भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है. सुबह से ही लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. बिहार, बंगाल के कई जिलों में तो कर्फ्यू जैसे हालात दिख रहे हैं. गर्मी की वजह से सड़कें सुनसान पड़ी रहती हैं. मौसम विभाग ने 13 राज्यों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है. ओडिशा के कुछ हिस्सों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. बंगाल और यूपी में भी पारा 40 के पार चला गया है.
ओडिशा में 44 डिग्री तक पहुंचा पारा
15 अप्रैल से बंगाल के गंगा तटीय इलाकों और ओडिशा में लू चल रही है. मौसम विभाग (IMD) नें 13 राज्यों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है. ओडिशा के बारीपाड़ा में तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया. दक्षिण के राज्य भी प्रचंड गर्मी से बेहाल हैं. तेलंगाना के खम्मम में तापमान 43.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
यह भी पढ़ें: क्या है विरासत कर, जिस पर PM Modi ने Congress को घेरा
दिल्ली-एनसीआर में भी भयानक गर्मी
दिल्ली-एनसीआर में भी गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं. एसी-कूलर भी इसके सामने फेल होते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ में भी पारा तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. लोगों से गर्मी को देखते हुए घर से निकलने से पहले सतर्कता बरतने की अपील की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी और अप्रैल के आखिरी में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: Noida में चल रहा है 'वोट दो और डिस्काउंट लो' का ऑफर
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा के ई जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अस्पतालों को भी अलर्ट पर जारी रखा गया है. लोगों को निर्देश दिया गया है कि घर से निकलने से पहले पानी, ओआरएस जैसी चीजें साथ लेकर चलें. बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने का निर्देश दिया गया है. लोगों से कहा गया है कि तेज धूप में घर से बाहर निकलने से परहेज करें. छाता, कैप लगाकर ही निकलें.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.