इस वक्त देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार, झारखंड के अलावा बंगाल के गंगीय इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान है. पूर्वोत्तर के राज्यों में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी पिछले दो दिनों से मध्यम से तेज स्तर तक की बारिश हो रही है.
राजस्थान और वेस्ट यूपी में चल सकती है धूल भरी आंधी
मौसम विभाग (IMD Alert) के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक नजर आएगा. राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में धूल भरी तेज आंधी चल सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और दक्षिण राजस्थान में निचले हिस्से में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है.
यह भी पढ़ें: अस्पतालों के बाद Delhi, Bhopal, Lucknow समेत 13 एयरपोर्ट उड़ाने की मिली धमकी, भेजा ईमेल
दिल्ली-एनसीआर में भी सोमवार को तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चल सकती है. इसका असर 14 मई तक देखने को मिल सकता है. हालांकि, तेज हवाओं और छिटपुट बारिश के बाद भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोग गर्मी से परेशान हैं. उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: 'वोट डालने से रोकें तो धरने पर बैठ जाना' Akhilesh Yadav ने वोटर्स से की अपील
इन राज्यों के लिए बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र, झारखंड, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है. अगले दो दिनों के लिए भी इन राज्यों में क्षेत्रवार मध्यम से तेज स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. मराठवाड़ा और गुजरात के काठियावाड़ा इलाके में भी तेज गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.